जय हो गुगल देव की

जय हो गुगल देव की
हम तेरे ही गुण गाते हैं
चरणों में सीस झुकाते हैं 
हम तेरे ही गुण गाते हैं
अगर तुम ना होते
हमें जानकारी कहां मिलती
जानकारी तो है ही
हमें तस्वीरें कहां मिलती
हर दफ्तर की पहली जरूरत
हर छात्र की किताब हो तुम
तुम ही हमारे माता-पिता
सखा भी तुम हो बंधु भी तुम
गुरु भी तुम, भगवान भी तुम
जय हो गुगल देव की
हम तेरे ही गुण गाते हैं
चरणों में सीस झुकाते हैं 
हम तेरे ही गुण गाते हैं

राधा रानी

Comments

Popular Posts